कलैक्ट्रेट परिसर में होमगार्ड के आराम करने हेतु होमगार्ड विश्राम कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया ।

Jun 13, 2023 - 18:40
 0  61
कलैक्ट्रेट परिसर में होमगार्ड के आराम करने हेतु होमगार्ड विश्राम कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया ।

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई जालौन उरई आज जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर बने होमगार्ड विश्राम कक्ष का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके जिला कंपनी कमांडेट राजेश कुमार सिंह के अलावा कंपनी कमांडर नगर चंद्रशेखर, होमगार्ड कश्मीर पाल, रामवीरन पाल, कृष्ण कुमार मिश्रा, कृष्ण प्रसाद, रामअवतार, मिथलेश कुमार, जगदीश प्रसाद, रायदत्त तिवारी, अशोक कुमार दुवे, रामानंद पाल, रामप्रकाश, बब्लू वर्मा, जयप्रकाश, रामनरेश कुशवाहा, नरेन्द्र, रामदास, मानसिंह, महेन्द्र कुमार, राधेलाल, राजेश कुमार गुप्ता, बलवीर सिंह, चरनसिंह, राजकुमार, अमन श्रीवास्तव, कुमारी साधना, भागचन्द, राजेन्द्र कुमार, मुन्नेश वापू, दुर्गेश कुमार शर्मा आदि होमगार्ड जवान मौजूद रहे। जिन्होंने जिलाधिकारी चांदनी सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में डयूटी पर तैनात होमगार्डो को बारिश, आंधी-पानी और धूप में खुले आसमान के नीचे डयूटी करनी पड़ती थी जिससे काफी परेशानी का सामना करना था। जिलाधिकारी के अथक प्रयास से हम लोगों की समस्या को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में होमगार्ड विश्राम कक्ष का निर्माण करवा दिया है उनके इस सराहनीय कार्य की होमगार्ड भूरभूर प्रशंसा करते है जिन्होंने होमगार्ड जवानों की परेशानियों को दूर करने का काम किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow