दलित महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लगायी न्याय की गुहार
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) रेढ़र थाना के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम खैरावर निवासी सुषमा देवी पत्नी स्व. आनंद कुमार ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी जमीन के चारों ओर कटीले तार लगे हुए थे तथा खेत की सिंचाई हेतु इंजन रखा था। पीड़ित महिला का आरोप है 9 दिसंबर की रात दो बजे पड़ोसी दबंग काश्तकार विनोद कुमार पुत्र धनसिंह व पंकज कुमार पुत्र विनोद कुमार खेत के चारों ओर लगे तारों को उखाड़ कर फेंक दिया तथा इंजन को ईट-गुम्मा मारकर कुचल डाला है तथा पानी का पंखा उठाकर ले गये। पीड़ित दलित महिला ने बताया कि इस मामले का शिकायती पत्र थाना पुलिस को भी दिया गया फिर भी आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे दबंग आरोपियों के हौसले बुलंद है यहां तक कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही और थाने बुलाकर मामले को रफादफा करा देती है।पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा चुके है तथा दबंगई के चलते गालीगलौज करते रहते है।पीड़ित दलित विधवा महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
What's Your Reaction?