नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष का उधमियों ने किया सम्मान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन हाथ कागज के उत्थान तथा उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हटाने के लिए पालिका के द्वारा पूरी शिद्दत से कार्य किए जाएंगे यह बात नगर पालिका परिषद कालपी के नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविंद यादव ने कही है।
उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों, नालियों तथा रोशनी एवं सफाई की व्यवस्था के लिए पालिका के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उद्यमियों के मांग पर कालपी के औद्योगिक पार्क में नलकूप व विद्युत संयोजन शीघ्र कराकर सुंदर स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्योगों के विकास तथा उससे संबंधित समस्याओं का निदान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उद्यम जो भी समस्याओं को प्रस्तुत करेंगे उसका समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी तथा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता ने विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया। संचालन रविंद्र नाथ गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस मौके पर कल्लू सातारा, हाजी सलीम खान, विवेक गुप्ता, सीताराम गुप्ताप्रेम कुमार गहोई आदि ने माला पहनाकर पालिकाध्यक्ष का सम्मान कियाफोटो-
What's Your Reaction?