सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने वाली घटनाओं को रोकने के लिए किया गया कार्य
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग तथा कार्यदायी संस्था के द्वारा गुरुवार से परिसर में कार्य शुरू कर दिया गया है।
चिकित्सालय के संपूर्ण भवन में अग्निरोधी यंत्र स्थापित कराई जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी समेत जनपद के तीन सरकारी अस्पतालों के भवनों को अग्नि विरोधी यंत्रों से सुसज्जित करने के लिए स्वीकृत मिली हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संपूर्ण परिसर तथा वार्डों में अग्नि विरोधी यंत्रों को ऑटोमेटिक तरीके से स्थापित करने का ठेका एकल व्यास सर्विस गोमती नगर लखनऊ नामक कंपनी को मिला हुआ है। गुरुवार को कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर शुभम श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव सहित कार्यदायी संस्था के आधा दर्जन कर्मचारियों के द्वारा चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार की निगरानी में कार्य शुरू कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के सभी कक्ष तथा वार्डों में CO2 तथा एबीसी 413 55 अग्निरोधी सिलेंडर तथा यंत्रों को स्थापित किया जाएगा। सभी का कनेक्शन की केबल तथा पाइप लाइनों को बिछाया जाएगा। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों की माने तो अगर किसी भी प्रकार की आग लगती है तो उसे पर तत्काल ही काबू पाया जा सकता है। समझा जाता है कि इस योजना में सरकार कई लाख रुपए का बजट खर्च करेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के नवांगतुक अधीक्षक दिनेश बरतिया के आते ही उपलब्धि की एक और कड़ी जुड़ गई है।
What's Your Reaction?