आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया डीजल-पेट्रोल बेचने वाला कबाडी
बरसों से फल फूल रहे अवैध व्यापार में आखिरकार पड़ ही गई पुलिस की नजर
2800 लीटर डीजल,440 लीटर पेट्रोल एवं एक टैंकर सहित पकड़ा गया भारी तादाद में समान
पुलिस की नजर में अपराधी-अपराधी होता है उसकी जगह जेल होनी चाहिए-सी.ओ.
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी कोतवाली क्षेत्र में झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चौरासी गुंबद के समीप एक चर्चित कबाड़ की दुकान में बरसों से डीजल पेट्रोल बेचे जाने की चर्चाएं चर्म पर रहती थी आज उन पर उस वक्त विराम लगने के संकेत मिलते नजर आए जब पुलिस अधीक्षक ईराज राजा एवं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी एवं शहर कोतवाल कामता प्रसाद ने छापामार अभियान के तहत एसटीएफ की मदद से भारी तादाद में अवैध डीजल पेट्रोल व अन्य सामान के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शहर स्थित कोतवाली में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी एवं शहर कोतवाल कामता प्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया कि कानपुर झांसी हाईवे के किनारे चौरासी गुम्मद के नजदीक एक कबाड की दुकान में अवैध डीजल पेट्रोल की बिक्री की सूचना को लेकर छापामारी की गई जिसमें वन विभाग के जंगल की झाड़ियों में सैफ अली पुत्र रिफाकत अली, भूरा पुत्र गफ्फार,बरकत अली पुत्र शोहरत अली, मुस्ताक पुत्र कल्लू एवं इरफान खान पुत्र इकराम खान को पकड़ा गया जिनके पास 14 ड्रम डीजल जिसमें लगभग 2800 लीटर डीजल, दो ड्रम पेट्रोल, एक जरी कैन पेट्रोल, एक टैंकर,तीन पाइप 1 इंची, दो बड़ी कीप, एक छोटी कीप, एक नपता पांच लीटर, एक नपता 1 लीटर, एक छोटा हाथी, चार मोबाइल फोन व 8070 रुपए नगद बरामद किएा उक्त मामले को दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती अपराध अपराध होता है इसलिए अपराधी को जेल में ही होना चाहिए।
शहर कोतवाल कामता प्रसाद ने कहा कि मेरे क्षेत्र में कोई भी गैर कानूनी कार्य हो यह में कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता कानून से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है यदि किसी ने भी कानून के ऊपर उठने की हिम्मत की तो उसे जेल भेज दिया जाएगा
छापामार अभियान में पुलिस को मिली भारी सफलता में शहर कोतवाल कामता प्रसाद, उप निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक राहुल परमार, सर्वेश,पुष्पेंद्र, मोहर सिंह,धीरेंद्र सिंह, देवेश, अशोक राजपूत, चंद्र प्रकाश, अब्दुल कलाम की शिवेंद्र एवं दीपेंद्र मिश्रा आदि टीम की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है।
What's Your Reaction?