बकरीद के पर्व में अल्लाह की राह में क़ुर्बानी करें, और साफ सफाई का ख़्याल रखें- इरशाद

Jun 14, 2024 - 18:08
 0  50
बकरीद के पर्व में अल्लाह की राह में क़ुर्बानी करें, और साफ सफाई का ख़्याल रखें- इरशाद

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

 कालपी जालौन

कालपी/जालौन इस्लामिक विद्वान तथा दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के प्रबन्धक हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि इस्लामी साल का ये आखरी महीना है। जिसे बकरीद के नाम से जाना जाता है। इस माहे मुबारक की बहुत ही शान है। इसका चांद नज़र आते ही हर दिल में उस अजीमुश्शान क़ुरबानी की याद ताजा हो जाती है कि जिसकी मिसाल कोई पेश नही कर सकता है। इसमें जो क़ुरबानी की जाती है ये हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की प्यारी सुन्नत है। उन्ही की सुन्नत को अदा करने के लिए मुसलमान अपने जानवरों की कुर्बानियां पेश करते है।

हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि लोगो को अगर क़ुरबानी के मसाइल की जानकारी न हो तो उसे अपने उलमा-ए-किराम से पूछना चाहिये क्योंकि अक्सर ये देखा जाता है कि जो लोग साहिबे निसाब होते है वो क़ुरबानी नही करते है। जबकि कुछ लोग होते हुए भी दूसरों के नाम पर क़ुरबानी करते है।

जबकि मसला ये है कि जो शख्स साहिबे निसाब हो उसको अपने ऊपर क़ुरबानी वाजिब होती है। अब अगर किसी दूसरे के नाम से क़ुरबानी करना चाहता है तो फिर वो दो क़ुरबानी करेगा ।क्योंकि उसे तो अपने नाम से हर साल करनी ही होगी जबतक वो इसके निसाब तक रहेगा। उन्होंने बताया कि जो जानवर क़ुरबानी के लिए लाएं वो अच्छे खूबसूरत होना चाहिए। उन्होंने लोगो से अपील की है कि जहां भी क़ुर्बानी की जाएं उस जगह को खुला न होना चाहिये।किसी शामियाने से उस जगह को पर्दा कर लें। और जानवरों के निकले हुए मलवे को नालियों या सड़क पर न डाले। जगह जगह गाड़ियों में मलवा डालने का इंतिज़ाम नगर पालिका की तरफ से किया गया है उसी पालिका की गाड़ियों पर इसको डालें साफ-सफ़ाई का ख्याल रखें। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस त्योहार के मौके पर बिजली, पानी, साफ सफाई का पूरा माकूल इंतिज़ाम किया जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow