राधा रूप मे मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।

Sep 8, 2023 - 17:53
 0  93
राधा रूप मे मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।

 लखनऊ 8 सितंबर। कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य के साथ-साथ कजरी तीज के उत्सव की झलक दिखाई देने लगी है । आगामी कजरी तीज के उत्सव और कृष्ण जन्मोत्सव उल्लास को सत्य सनातन नारी शक्ति लखनऊ ( लक्ष्मणपुरी) की महिलाओ ने राधा ,गोपियो के श्रृंगार मे सज धज कर मनाया । सनातन धर्म को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल के संयोजन मे सावित्री प्लाजा मे भजन-कीर्तन का आयोजन संपन्न हुआ। इस । गाइये गणपति जग वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत मंजूलता , सुरभि के दल ने की झूला झूल रहे कदम की डाल , पुनीता भटनागर ने बताया की आज की महिलाओ की बैठक का उद्देश्य सनातनधर्मके प्रति लोगो की भावना को अधिकसे अधिक बल मिले और जो आसुरी शक्तिया सनातनधर्म को लगातार हानि पहुंचा रही है उनको सनातन धर्म प्रेमी को उचित जवाब दे सके । सपना गोयल ने कहा। की हम सनातन धर्म को अपने वेद पुराण के महत्व को बताते हुए लगातार सक्रिय है लगातार हमारे पारम्परिक संस्कार लोगो तक अपने ऐसे आयोजन के जरिए लोगो तक पहुँच रहे है । सुरभि श्रीवास्तव के गीत पर  

 प्रतिभा बलियान आशा राय कंचन श्रीवास्तव राधा- कृष्ण रूप मे नेग दे दो यशोदा माई लाल की बधाई, पर सुन्दर नृत्य किया । मेरी अंबे मईया मेरी जगदमबे मईया , लोग कहते तुमने सबको जीवन दिया । बंशी बाज रही वृन्दावन झूला झूल रही राधा प्यारी।

रजनी शुक्ला ने लगन तुमसे लगा बैठे ,जो होगा देखा जायेगा । भजन गाया । हारमोनियम पर मंजूलता पर ढोलक पर आरती शुक्ला ने संगत देकर प्रस्तुतीकरण को मोहक बना दिया । पारम्परिक रूप मे सीता रूप मे हंसिका पाण्डे , राम रूप मे विभांशु पाण्डेय , लक्ष्मण रूप मे अरनव, भरत रूप मे अभिज्ञान , हनुमान रूप मे किजल , राधा रूप मे शुभ्रा, कान्हा रूप मे सौभाग्य ।बच्चो ने सभी का ह्रदय जीत लिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow