कड़ी सुरक्षा के बीच चेहल्लुम का जुलूस निकाला

Sep 8, 2023 - 18:07
 0  56
कड़ी सुरक्षा के बीच चेहल्लुम का जुलूस निकाला

रोहित गुप्ता 

उतरौला (बलरामपुर) गुरुवार को उतरौला अमया देवरिया व रेहरा माफी में दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया।

 इस दौरान उतरौला नगर में छुट्टा सांड़ों व जानवरों ने जुलूस में ने खूब आतंक मचाया। छुट्टा जानवरों के करण जुलूस में शामिल लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जुलूस में पूरे रास्ते लोग छुट्टा सांड़ों को हांकते नज़र आए। गनीमत यह रही कि भीड़ में दौड़ रहे सांड़ों से कोई चोटिल नहीं हुआ। उतरौला नगर पालिका प्रशासन द्वारा छुट्टा जानवरों को गौशाला में रखने का दावा खोखला साबित हुआ। 

जुलूस में छुट्टा जानवरों व सांड़ों के आतंक से अकीदतमंद काफी आक्रोशित नज़र आए। कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद कर शिया समुदाय के लोगों ने नम आंखों से शहीदाने कर्बला को पुरसा दिया। नौहा ख्वानो के नौहे पर अजादारों ने मातम किया। उतरौला के मोहल्ला सुभाष नगर में मरहूम हाजी तुल्लन हुसैन के इमामबाड़े से चेहल्लुम का जुलूस शाम तीन बजे बरामद हुआ। जिसमें शिया समुदाय के लोग काला लिबास पहने नंगे पांव, दर्द भरे नौहे के साथ कमा व जंजीर का मातम किया। इसी जुलूस में अहले सुन्नत उतरौला का जुलूस भी अलम व ताजिए के साथ शामिल रहा। अज़ादारों को जगह-जगह पानी, शरबत, शबील, चाय व फल वितरित किया गया। जुलूस अपने मुख्य मार्ग से होता हुआ कर्बला पहुंचकर शाम करीब सात बजे समाप्त हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कई गांव के लोगों ने भी ताजिया लाकर कर्बला मे दफन किया।

इसी क्रम में उतरौला के ग्राम अमया देवरिया में चेहल्लुम का जुलूस दरगाह हजरत अब्बास अलमदार से शाम तीन बजे निकाला गया।

 जिसमें शिया समुदाय के लोग नंगे पांव काले लिबास में, दर्द भरे नौहे पढ़ने के साथ कमा व जंजीर का मातम कर, इमाम हुसैन को पुरसा दिया। जुलूस में अलम, ताबूत, जुल्जना, तिरंगा व ताजिया के साथ लोगों ने नौहा ख्वानी व सीना जनी की। मातमदारो को जगह-जगह पानी, शरबत, शबील, चाय व फल वितरित किया गया। जुलूस मिसन रोड से होता हुआ डाक बंगला पहुंचा तो माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। यहां पर लगभग एक घंटे तक नौहा ख्वानी कमा व जंजीरी मातम होता रहा। डाक बंगला होते हुए जुलूस कर्बला पहुंचकर लोगों ने ताजिया दफन किया। शाम सात बजे जुलूस समाप्त हुआ। मौलाना जायर अब्बास ने बताया कि दस मोहर्रम को इमाम हुसैन शहीद कर दिए गए थे। जिनकी याद में हम लोग दस मोहर्रम के 40वे दिन शोहदाय कर्बला का चेहल्लुम मनाते है ।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। 

सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, सीओ ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, कस्बा चौकी इंचार्ज स्वतंत्र देव गुप्ता, गांधीनगर चौकी इंचार्ज मनीष मिश्रा अपने तमाम आरक्षियों के साथ मुस्तैद दिखे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow