घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर छीना मोबाइल

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर निवासिनी बेदान्ती पत्नी अनिल कुमार ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे मुहल्ले के ही निबासी निखिल पुत्र अशोक मोवाइल रखकर मुझसे 48 सौ रुपये नगद अपनी बहिन के इलाज के लिए कहकर ले गया था और बदले में मोवाइल मुझे दे गया था घटना दिनांक 8 सितम्बर 2023 समय करीब 10 बजे सुबह की है जब मै घर और गृह कार्य मे व्यस्त थी तभी निखिल आया और वोला कि मेरा मोवाइल दे दो और अपने 48 सौ रुपये ले लो जब मै मोवाइल उठाने कमरे में गई तो पीछे से निखिल मेरे कमरे में घुस आया और मुझे पकड़कर बत्तमीजी करते हुए मोवाइल छीन लिया मेरे चिल्लाने पर मेरे पति आगये और उन्होंने उक्त को ललकारा तो उक्त मुझे मारने पीटने लगा और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बगैर रुपये दिए मोवाइल लेकर भाग गया वेदांती ने पुलिस से रुपये वापिस दिलाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






