प्रशांत फाउंडेशन परिवार ने प्रशांत यादव की आठवीं पुण्यतिथि पर की पुष्पांजलि अर्पित

Sep 10, 2023 - 17:09
 0  32
प्रशांत फाउंडेशन परिवार ने प्रशांत यादव की आठवीं पुण्यतिथि पर की पुष्पांजलि अर्पित

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

इटावा । गरीबों, बेसहारों, मजलूमों की हिफाजत कर बहुचर्चित हुए प्रशांत फाउंडेशन परिवार इटावा ने प्रशांत की आठवीं पुण्यतिथि पर बहुत से पुण्य के कार्य किये हैं, जिसमें गरीबों को राशन वितरण, रक्तदान, मास्क, फल एवं बिस्कुट एवं खाने के पैकेट्स , पौधों का वितरण एवं रोपण आदि प्रमुख हैं। प्रशांत नाम से शायद अभी तक बहुत से लोग अनिभिज्ञ होंगे कि आखिर वह कौन और किसका पवित्र नाम है जिसके नाम से चल रहे प्रशांत फाउंडेशन से अब तक लाखों लोगों के चेहरे पर खुशी पहुँची है। इटावा जनपद के जसवंतनगर तहसील के नगला हरे निवासी स्व0 प्रशांत कुमार, प्रशांत फाउंडेशन के सरंक्षक श्री मान सिंह यादव जी के चौथे नंबर के बेटे थे, प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव के छोटे भाई थे जो चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में बीएससी कृषि के तृतीय वर्ष के छात्र थे। प्रशांत की 8 सितंबर 2015 को विश्वविद्यालय के बाल गंगाधर तिलक छात्रावास में कमरा नम्बर 5 में करंट लगने से मृत्यु हो गयी थी। प्रशांत नेक एवं परिश्रमी छात्र थे। इस घटना ने प्रशांत के सगे संबंधियों को झकझोर कर रख दिया था। जन्म-मृत्यु विधि का विधान होता है जिसे कोई नहीं टाल सकता। घटना के उपरांत प्रशांत के सभी भाइयों एवं दोस्तों में विचार विमर्श हुआ जिसके उपरांत सभी की सहमति से इस जनकल्याणकारी प्रशांत फाउंडेशन की नींव रखी गयी और इसका गठन किया गया। जैसा कि सभी को विदित है कि प्रशांत फाउंडेशन विगत कई वर्षों से लगातार गरीबों की भलाई , बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई, गरीब कन्याओं की शादी, गौ सेवा, प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। प्रशांत यादव की स्मृति में प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित "प्रशांत कुमार यादव मेमोरियल स्वर्ण पदक" प्रतिवर्ष दीक्षांत समारोह के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के MSc सस्य विज्ञान विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्रा को प्रदान किया जा रहा है । इसी तरह आज भी प्रशांत फाउंडेशन ने प्रशांत की आठवीं पुण्यतिथि पर बहुत से पुण्य के कार्य किये हैं। इन सभी कार्यों में प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक श्री मान सिंह यादव जी, श्री भगवान सिंह यादव जी, संस्थापक रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव, सुमित यादव,नितिन यादव, विमलेश ,आकाश एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow