सावन के द्वितीय सोमवार को पंचनद धाम के शिवालयों में जुटी भीड़
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम इटावा। देश के आति महत्वपूर्ण धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल पांच पवित्र नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में स्थित शिवालयों पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई जो शाम लगभग 5:00 बजे तक रही शिवालयों के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं ने जाकर मत्था टेका।
बताते चलें की पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में यमुना, चंबल के पवित्र संगम पर स्थित महाकाल भारेश्वर और मंदिर पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी गई जो शाम 5:00 बजे तक लगातार जारी रही वहीं पंचनद संगम पर स्थित महाकाल कालेश्वर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं ने यहां स्थित बाबा साहब मंदिर और मां कर्णावती मंदिर में जाकर दर्शन लाभ प्राप्त किए।
What's Your Reaction?