लगातार हो रही बारिश से किसानों को मिली बड़ी राहत, धान, बाजरे कीं सूख रहीं फसलों को पानी बना अमृत

वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:-संपूर्ण प्रदेश में जहां एक ओर किसान बहुत दिनों से बारिश न होने के कारण परेशान दिखाई दे रहा था वहीं इस समय हो रही झमाझम बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहा है।
बताते चलें कि विगत कई दिनों से बारिश न होने के कारण किसानों की वोई हुईं बाजरे, धान, अरहर, मूंग आदि फसलें खेतों में सूखने के कगार पर पहुंच गईं थीं साथ ही आगामी खरीफ की फसलों के लिए खेतों को तैयार करने में भी मददगार साबित होगी जिसके लिए किसान काफी चिंतित था क्योंकि लगातार कई दिनों से बारिश न होने के कारण खेतों में ओठ (नमी) लगभग समाप्त हो चुकी थी और खेत सूख गए थे लेकिन अब विगत रक्षा-बंधन पर्व से हो रही बारिश किसानों के लिए बहुत लाभदायक होने के साथ साथ वरदान साबित हो रही है।
What's Your Reaction?






