श्री राधा कृष्ण मंदिर, लुहियापुर में बरसाने से आए कलाकारों ने दी सुन्दर प्रस्तुति, भजन-संकीर्तन के लोगों ने साथ साथ भंडारा भी छका
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति समिति रजि. औरैया द्वारा औरैया नगर से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर पूर्व दिशा में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर ग्राम-लुहियापुर परिसर में एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से कान्हा जी की छठी महोत्सव के अवसर पर धार्मिक आयोजन संपन्न कराया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद, औरैया के अध्यक्ष श्री अनूप गुप्ता ने राधा कृष्ण की झांकी का वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, आयोजन के अंतर्गत महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" की सदस्यों द्वारा भजन-संकीर्तन, बरसाने के वाल कलाकारों अनिका, अथर्व, संस्कार, दिव्या, माही, पलक, दर्श, आयांश, जागृति व तान्या द्वारा राधा कृष्ण की वेशभूषा में मनोहारी नृत्यों व भजनों की प्रस्तुतियां व सामूहिक शानदार फूलों की होली आदि रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन उसके उपरांत कार्यक्रम में पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद-भंडारा ग्रहण किया, कार्यक्रम का संयोजक मनीष पुरवार (हीरु) व एकता गुप्ता द्वारा सफल संयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनूप गुप्ता ने शहर के प्रतिभाशाली व उदीयमान बच्चों का अभिनंदन करते हुए उपहार भेंट किये और उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से भक्तों को ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास से तमाम बिगड़े हुए काम बन जाते हैं, उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले वाल कलाकारों को उपहार भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया, श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश नाथ गुप्ता ने बताया कि बांके बिहारी जी की सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक आराधना करने से भक्तों के मन व शरीर में नई ऊर्जा का संचार तथा जीवन में अपार आनंद की अनुभूति होती है, श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति, लुहियापुर के अध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने धार्मिक आयोजन में पधारे श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक लक्ष्मी नरायण गुप्ता (लखनऊ), आदित्य पोरवाल, बैंक से सेवानिवृत राकेश गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, रानू पोरवाल, योगेश गुप्ता, हिमांशु दुबे, संजय अग्रवाल, देवमुनि पोरवाल, लालजी अग्रवाल, डॉ. मिथुन मिश्रा, "सखी ग्रुप" की प्रभारी बबिता गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, पुष्पा गुप्ता, सरिता देवी, शांति गुप्ता, नीलम अग्रवाल, मंगला शुक्ला, प्रभा गहोई, सीता पोरवाल, आदि एक सैकड़ा पुरुष व महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।
What's Your Reaction?