लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का बिरोध करना युवक को पड़ा भारी दिन दहाड़े धारदार हथियार से किया हमला

Jul 5, 2023 - 16:06
 0  161
लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का बिरोध करना युवक को पड़ा भारी दिन दहाड़े धारदार हथियार से किया हमला

वीरेंद्र सिंह सेंगर।

अजीतमल औरैया:- अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की अनंतराम चौकी अंतर्गत शहीद स्मृति (फूटेकुआँ) चौराहे का मामला जहाँ बृजेश कुमार निवासी ग्राम साहपुर तुम्हरियां जोकि किराये की दुकान में अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाते है, घटना समय करीब 11:30 की जब बृजेश कुमार अपनी क्लिनिक पर बैठे थे तभी अरविन्द पुत्र होतीलाल, विनय पुत्र ताराचंद निवासी साहपुर तुम्हरियां व एक अज्ञात व्यक्ति ने बृजेश कुमार पर चाकुओं से ताबड़तोड़ एक साथ कई वार कर दिया जिससे वह गंभीर अवस्था में घायल हो गये, सूचना मिलते ही उन्हें अजीतमल स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया है, बृजेश कुमार की पत्नी ने गाँव के ही लड़कों पर आरोप लगाते हुये कहा हैकि हमलावर करीब एक वर्ष से उनकी लड़कियो संग छेड़छाड़ करते आ रहे है, जिसकी शिकायत करने एवं बिरोध करने के कारण हमलेवरों ने जान से मारने की नियत से हमला किया गया है, पुलिस मामले की जाँच करने में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow