आश्रित गौशालाओं में गिरनार से आए साधू के साथ जनपदीय गौसेवकों द्वारा सघन जांच अभियान का काम अभी भी जारी
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। जनपद में विगत कई दिनों से प्रवास कर रहे गिरनार पर्वत जूनागढ़ से पधारे संत महंत विष्णु दास द्वारा जनपदीय गौशालाओं का निरीक्षण और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद के तमाम गौसेवक गौ संस्थान सहयोग कर रहे हैं।
बताते चलें कि इसी क्रम में कल दिनांक 17/9/2023को सुबह कई बार सूचनाओं के आने के बाद भगवान श्री राम कृष्ण जाने गौशाला समिति व गौ रक्षा दल की प्रबंधक रेनू सेंगर ने समिति के गौरक्षकों और गौ सेवकों को बुलाकर एक टीम गठित की टीम का संरक्षण कर रहे गिरनार पर्वत जूनागढ़ अखाड़ा गुजरात के महंत विष्णु दास जी महाराज व अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी के साथ उपाध्यक्ष पंकज पोरवाल, गौ रक्षक सदस्य सूर्या पाठक औरैया, अजय सिंह सेंगर सलैया, अख्तर मंसूरी दलेलनगर आदि कई गौ रक्षक टीम के साथ औरैया जनपद के जैतपुर ग्राम पंचायत मिर्जापुर आश्रित गौशालाओं का निरीक्षण किया जिसमें कई कमियां और बहुत ही शर्मिंदा करने वालीं खामियां पाईं गईं जिनको साथ चल रहे कैमरामैन ने अपने कमरे में तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से कैद किया।
इसी के क्रम में जनपद के गौरक्षा समिति के अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर ने संचालक समिति मिर्ज़ापुर और जैतपुर आश्रित गौशाला औरैया को कड़े शब्दों में आगाह किया कि जो भी कमियां दिखाई दीं वह अगली बार दिखाई नहीं देनी चाहिए नहीं तो गौ माता के बारे में किसी को बख्सा नहीं जाएगा न ही किसी की कोई सिफारिश चलेगी गौ माता हमारे हिंदुत्व और सनातन की पहचान, हमारे भारत की संस्कृति है विश्व और राष्ट्र माता हैं, इसी बीच गौशाला संचालकों ने कहा कि समय से गौशालाओं का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसपर महंत ने सरकार से इस पर यथाशीघ्र ध्यान देने के लिए कहा।
What's Your Reaction?