शौचालय में युवती के साथ बलात्कार करने वाले के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में किया मामला पंजीकृत

Oct 1, 2023 - 17:49
 0  255
शौचालय में युवती के साथ बलात्कार करने वाले के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में किया मामला पंजीकृत

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन) शनिवार शाम को सजती युवक के द्वारा धमकी देकर दलित युवती के साथ शौचालय में बंद करके बलात्कार करने की घटना का मामला गांव में जबरदस्त तरीके से तूल पड़ गया। पीड़ित पक्ष के द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ कालपी कोतवाली में दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को कालपी कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में 19 वर्षीय युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए पड़ोसी आरोपी युवक अंकुश उर्फ मुकेश पुत्र संतराम निवासी ग्राम खैरई थाना कालपी जबरन गांव के सुखराम के शौचालय में ले गया तथा शौचालय को अंदर युवती को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। बताते हैं कि पारिवारिक जब पीड़िता को ढूंढने निकल पड़े तो बेहोशी अवस्था में शौचालय के अंदर युवती मिल सकती। यह घटना गांव में फैल गई, सूचना पर भीड़भाड़ इकट्ठा हो गई बेहोशी अवस्था में पीड़िता को कालपी कोतवाली में लाया गया। पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में उपचार कराया गया। युवती ने अपनी पूरी आपबीती बताई पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नामजद आरोपी मुकेश के खिलाफ जुर्मधारा 376, 504 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना की खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर घटना स्थल में पहुंचे तथा मौके का जायजा लिया। रविवार को महिला पुलिस की अभीरक्षा में सीएससी कालपी में महिला चिकित्साधिकारी डॉ. रूबी सिंह के द्वारा परीक्षण कराया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow