समस्या को लेकर किसानों ने ग्राम कुसमिलिया में की खुली बैठक

अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/जालौन डाकोर विकासखंड के ग्राम कुसमीलिया राधा कृष्ण मंदिर पर किसानों ने की खुली बैठक हुई। जिसमें ग्राम डकोर, ग्राम टिमरों कुसमिलिया से अधिकतर किसान एकत्रित हुए जिसमें किसानों ने वार्ता का ठोस निर्णय लिया हम अपनी उपजाऊ जमीन है जिसमें गेहूं मटर आदि जींस पैदा होते हैं जमीन को कांरिडोर मैं इतने कम सर्किल रेट में नहीं देंगे हमारे पास सिर्फ जमीन ही हैजिसमें हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर परिवार का भरण पोषण करते हैं चाहे जो हो जाए हम तीन गांव डकोर कुसमिलिया टिमरों इतने कम दामों में हम अपनी जमीन नहीं देंगे हम सरकार कोबताना चाहते हैं कि हमारी जमीन बहुत उपजाऊ है जिसका सर्किल रेट कई बरसों से बढ़ाया नहीं गया है हम सभी किसान विकास कार्यक्रम में बाधक नहीं है हम सब किसान अपना वर्जित सर्किट रेट पर अपनी जमीन दे सकते हैं इस बैठक में लगभग डेढ़ सौ किसानों ने हिस्सा लिया। जिसमें किसानों के अध्यक्ष कुसमिलिया ग्राम से प्रमोद राजपूत, पहलवान व संरक्षक हरकिशोर राजपूत बनाए गए सभी ग्रामीणों ने एक राय एक स्वर में कहा कि इतने कम सर्किल रेट पर हम अपनी जमीन नहीं देंगे ग्रामीणों में जितेंद्र राजपूत, पवन राजपूत, देवेंद्र राजपूत, व सैकड़ो किसान व भूमि बचाओ संरक्षण समिति के संरक्षक देव सिंह यादव व अध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव दादा एंवम सदस्यगणों ने भी जल्दी से जल्दी जिला अधिकारी जालौन को ज्ञापन लेने की सहमति जताई।
What's Your Reaction?






