06 ऑटोरिक्शा का परमिट शर्तों के उल्लंघन में चालान कर आटा मण्डी में किया निरुद्ध

Dec 21, 2024 - 07:36
 0  50
06 ऑटोरिक्शा का परमिट शर्तों के उल्लंघन में चालान कर आटा मण्डी में किया निरुद्ध

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन

उरई,जालौन। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन-I) राजेश कुमार ने बताया कि आज नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में कालपी केन्द्र के परमिट धारक उरई केन्द्र में अपने वाहन का संचालन करते पाये गये। ऐसे 06 ऑटोरिक्शा वाहनों का परमिट शर्तों के उल्लंघन में चालान कर आटा मण्डी में निरुद्ध किया गया। साथ उक्त अभियान में अन्य वाहनों पर भी विभिन्न अभियोगों (यथा-परमिट, बीमा, रिफ्लेटर, बिना एच0एस0आर0पी0 नम्बर प्लेट, बिना चालक लाइसेंस) में प्रवर्तन की कार्यवाही अमल में लायी गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow