उ०प्र० उद्योंग व्यापार मण्डल की महिला विंग की जिलाध्यक्ष बनी श्रद्धा सेंगर

Oct 1, 2024 - 18:18
 0  290
उ०प्र० उद्योंग व्यापार मण्डल की महिला विंग की जिलाध्यक्ष बनी श्रद्धा सेंगर

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई, जालौन । उ०प्र० उद्योंग व्यापार मण्डल जनपद जालौन की एक बैठक मंगलवार को बैकिट हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा० दिलीप सेठ प्रदेश महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि हरिओम बाजपेयी की उपस्थिति में एवं बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरूण छिरौल्या ने की। जिसमें जिलाध्यक्ष द्वारा महिला जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमें जिलाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सेंगर, दो महामंत्री श्रीमती रंजना अग्रवाल एवं श्रीमती रूबी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी सिंह, तीन उपाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी गुप्ता, श्रीमती संध्या चौहान, श्रीमती तृप्ती गुप्ता, तीन संगठन मंत्री श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती संध्या गुप्ता श्रीमती पुष्पा दीक्षित, मीडिया प्रभारी श्रीमती रेखा सोंनकिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मनोंरमा कटियार को शामिल किया गया।

प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ ने कहा कि व्यापारी किसी एक वर्ग व एक जाति का निमित्त नहीं है। यह एक ऐसा परिवार है जो समाज को उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये प्रयास करता है एवं उन्हें पूर्ण करता है परन्तु समय-समय पर उनकी बहुत ही आवश्यक अधिकारों का दुरूपयोग होता है जिसकी लड़ाई उ०प्र० उद्योग व्यापार मण्डल लड़ने का काम करता है। जिलाध्यक्ष अरूण छिरौल्या ने कहा कि जनपद के प्रत्येक व्यापारी भाई के लिये यह संगठन हमेशा 24 घण्टों कार्यरत रहेगा। में भरोसा दिलाता हूँ कि किसी भी व्यापारी बंधु व बहनों के सम्मान व अधिकारों के साथ समझौता नहीं किया जायेगा। लक्षमण दास बाबानी नें कार्यक्रम का संचालन किया। 

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री हरिओम बाजपेयी, जिला महामंत्री मनीष शंकर अग्रवाल, राघवेन्द्र गुप्ता (रानू), कु० यादवेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, दिलीप श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता (कोषाध्यक्ष), दीपक द्विवेदी, कमलेश कुदारी, विपिन महेश्वरी, श्याम किशोर बुधौलिया, विनय कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष साजिद खान, नगर महामंत्री ब्रजकिशोर गुप्ता, गौरव हूंका, नवाज खान मीडिया प्रभारी ,पप्पू ठाकुर, बब्बुल महाराज, रवि सोनी, विनय सुढ़ार, श्याम पण्डोखर, अजय सिंह, अजय गोहन सहित सभी जिले के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य एवं अन्य सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow