अनपढ़ महिला के संग धोखा धड़ी कर बैंक से उड़ाए रुपये

Sep 23, 2023 - 17:57
 0  66
अनपढ़ महिला के संग धोखा धड़ी कर बैंक से उड़ाए रुपये

कोंच(जालौन) नियत नियत का खेल है रुपयों की चकाचौंध ने इंसान धर्म अधर्म का भेद भी भूल जाता है और अपने करीबी के साथ ही विश्वास घात कर देता है और अगर करीबी उससे इस विषय पर बात करता है तो वही विश्वासी व्यक्ति अधर्मी भी बन जाता है ऐसा ही एक मामला उस समय देखने को मिला जब मुहल्ला गोखले नगर निवासिनी अनपढ़ इंद्रा देवी पत्नी महेश कुमार पटेरिया अपने पड़ोसी सुधीर सोनी पुत्र बृन्दावन उर्फ विन्दे सोनी पर अत्यधिक विश्वास के चलते धोखा खा गई क्योंकि फसल की पैदावार सुधीर सोनी की आढ़त पर बेचकर क्रेडिट कार्ड संख्या 50430410641 इंडियन बैंक शाखा कोंच में दिनांक 29 अगस्त 2020 को एक लाख 70 हजार रुपया सुधीर सोनी के साथ जमा किये थे उसी बक्त नियत में फर्क आने के कारण पड़े न होने का लाभ उठाते हुए बैंक मै ही तीन चार कागजों पर निशानी अंगूठा इंद्रा देवी के लगवा लिए और दिनांक 19 अगस्त 2020 को ही पुनः खाते से एक लाख सत्तर हजार निकाल लिए इसके बाद दिनांक 26 अगस्त 2020 को शंकर लाल सुरेश फर्म से 80 हजार रुपये जमा कराए और दिनांक 1 सितम्बर 2020 को 70 हजार रुपये निकाल लिए फिर दिनांक 9 सितम्बर 2020 को 65 हजार रुपये बिनोद ट्रेडिंग कम्पनी से जमा कराते हुए सुधीर सोनी ने दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को अंगूठा लगे कागजों का उपयोग करते हुए 40 हजार रुपये खाते से निकाल लिए उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी मुझे जब हुई जब दिनांक 10 अगस्त 2023 को इंडियन बैंक कर्मचारी क्रेडिट कार्ड का रुपया जमा कराने जे लिए घर आया तब मै अपने पुत्र दीपक के साथ बैंक गयी और पासबुक इंट्री से उक्त घटना की जानकारी हुई चूंकि पासबुक मेरे पास थी इसलिए मैं निश्चिंत थी क्योंकि बगैर पासबुक के बगैर खाते से बैंक कर्मी रुपया नहीं निकालते घटना दिनांक 30 अगस्त 2023 समय करीब 12 बजे दिन की है जब मेरे पति ने सुधीर सोनी व उसके बेटे धीरज को बुलाया और उक्त के सम्बंध में बात की तो वह नाराज होकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा अब देखना होगा कि अनपढ़ महिला के साथ पड़े लिखे लोगों के द्वारा जांचोपरांत न्याय किया जाता है और दोषी को दंडित किया जाता है या फिर ढाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ होती है यह तो आने वाला समय बताएगा इंद्रा देवी ने आयोजित थाना समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow