ग्राम पन्यारा में शिव पुराण कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर

Mar 21, 2024 - 17:48
 0  85
ग्राम पन्यारा में शिव पुराण कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पन्यारा में शिव पुराण की कथा का रसपान अनवरत रूप से सरस् कथा वाचक पं. नन्द किशोर तिवारी वृन्दावन धाम के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें कथा वाचक के मुखार विंदु से निकले शब्दों को सुनकर श्रवण कर्ता भाव विभोर हो रहे हैं 

     तहसील क्षेत्र के ग्राम पन्यारा स्थित शंकर जी मन्दिर के पास शिव महा पुराण की कथा का रसपान कथा वाचक द्वारा कराया जा रहा है जिसमें दिन गुरुवार को शिव पार्थिव जन्म से लेकर शिव पार्वती विवाह की कथा का रसपान कराया गया जिसे सुनकर उपस्थित जन समूह भाव विभोर हो गया कथा वाचक ने शिव पार्थिव के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्वती बिवाह के अवसर का विस्तार पूर्वक व्याख्या करते हुए बताया जिससे श्रोतागण भाव विभोर होकर जय जय कार करने लगे वहीं पारीक्षत के रूप में चौ. यश कुमार व पत्नी शालिनी पटेल ने कथा समापन पर भगवान शिव व महापुराण की आरती उतारी और इसके उपरांत भोग लगाकर प्रसाद बितरण किया गया इस दौरान राजीब पटेल प्रह्लाद राजबीर रामराजा गुलाब रविन्द्र पवन रामेंद्र धर्मेंद्र दीपक शिव कन्हइया काशी प्रसाद दामोदर दास सन्तोष कुमार सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow