आम रास्ते में बंधे जानवरों को हटाए जाने की एस डी एम से की मांग
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम बस्ती निवासियों ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर मांग करते हुए कहा कि ग्राम में जो भी आम रास्ते पर जानवर बांधे जाते हैं उन्हें मना किया जाए क्योंकि ग्राम वासियों को अपने बाहन एवं पैदल आदि निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सुवह से बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है और आम रास्ते मे बंधे जानवर गोबर से भिड़ी पूंछ मार देते है जिससे उनकी यूनीफॉर्म खराब हो जाती है वहीं महिलाएं भी डर के कारण निकलने में भयभीत रहतीं हैं और उनके दैनिक कार्यों में बाधा पहुंचती है जब हम लोग जानवर बांधने वाले लोगों से कहते हैं तो वह मानने को तैयार नहीं है परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम से समुचित कार्यवाही करते हुए आम रास्ते मे बंधे जानवरों को हटवाए जाने की गुहार लगाई हैइस दौरान प्रधान मानवेन्द्र सिंह पंचायत सहायक राज शुक्ला राम नरेश बलराम अजय कुमार बिकास चतुर्वेदी चन्द्र मोहन रामबाबू राज कुमार कृष्ण विहारी महेश कुमार विपिन विहारी राजा भैया मंगल सिंह आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
