नाबालिग को अगवा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने लिखा सुसंगत धाराओं में मुकदमा

Jun 16, 2023 - 17:36
 0  98
नाबालिग को अगवा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने लिखा सुसंगत धाराओं में मुकदमा

 

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गोखले नगर निवासिनी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 15 जून 2023 समय करीब 5.30 बजे शाम की है जब ग्वालियर के कम्पू निबासी आर्यन खान पुत्र समीर खान मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर गाड़ी नम्बर एम पी 33 सी 3957 सफेद रंग की अर्टिका से लेकर जा रहा था जब मैने इसकी की जानकारी मुहल्लेवासियों को दी और डायल 112 पुलिस को फोन लिया लेकिन पुलिस को फोन नहीं लगा तब मुहल्लेवासियों ने मोटर साइकिलों से उक्त गाड़ी का पीछा किया तब मेरी पुत्री चिल्ला रही थी कि मेरी जान बचाओ ये लोग मुझे मार डालेंगे जिस पर मेरे पुत्रों ने मुहल्लेवासियों के सहयोग से उक्त गाड़ी के ड्राइवर और अभियुक्त को पकड़ लिया जिन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया पीड़िता की माँ ने यहभी बताया कि अभियुक्त आर्यन खान मेरी पुत्री को लव जिहाद में फसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता था जिसपर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरन्त कार्यवाही करते हुए मुकद्दमा संख्या 133/23 धारा 363/366 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही एक्शन मोड में आया विश्व हिंदू परिषद

दिनांक 15 जून 2023 को घटित घटना की सूचना जैसे ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिली जिसमें उन्हें वताया गया कि एक नाबालिग पुत्री को लव जिहाद के तहत माइनॉरिटी के लोग भगाकर ले जा रहे हैं तो विश्व हिंदू परिषद एक्शन मोड में आ गया और अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंच गए जहां पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को घटना से अवगत कराते मामला पंजीकृत करने को कहा इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य ने वताया कि लव जिहाद का मामला कई जगह घटित हो रहे हैं और जैसे ही इसकी सूचना हमें मिली बगैर समय गंवाए अपने साथियों सहित कोतवाली पुहंच गयेऔर पुलिस से वार्ता कर सख्त कार्यवाही के लिए कहा जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह अंकित चन्देरिया सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow