नेत्र शिविर में रोगियों की उमड़ी भीड़, निःशुल्क मिले चश्मे व दवाईयां
मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 56 मरीजों को भेजा गया ग्वालियर
कोंच(जालौन): नगर में संचालित विमल नेत्र परीक्षण केंद्र एवम रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय ग्वालियर द्वारा रविवार को एक दिवसीय नेत्र शिविर आयोजित किया गया।
विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के संचालक नेत्र परीक्षक कुलदीप सिंह ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से शिविर में आये 350 नेत्र रोगियों की मशीनों के माध्यम से आंखों की जाँच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क रूप से चश्मे जबकि 250 अन्य रोगियों को निःशुल्क दवाईयां दीं।शिविर में परीक्षण के दौरान 78 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया।नेत्र परीक्षक कुलदीप ने बताया कि ऐसे सभी रोगियों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन रतन ज्योति ग्रुप आफ हॉस्पिटल 18,विकाश नगर साई मंदिर ग्वालियर में किया जा रहा है जिसके लिए संबंधित सभी रोगियों को निःशुल्क रूप से वाहनों द्वारा रवाना किया गया है।शिविर की व्यवस्थाओं मैं ज्योत्सना सिंह (फार्मासिस्ट एवम सी०टी० स्कैन टैक्नीशियन), जीनथ,आदर्श,प्रिंस आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?