कुर्मी समाज ग्रामीण अंचल की हुई बैठक
कोंच(जालौन) बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रीय कल्याण समिति ग्रामीण अंचल की नियमित त्रैमासिक बैठक दिन रबिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा में समिति के जिलाध्यक्ष शिवराम कैथी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें डॉ प्रदीप ने समाज के मध्य अपने विचार रखते हुए कहा कि हर माता को लड़के के साथ साथ बेटी को भी जन्म देना चाहिए जिससे समाजिक संतुलन बना रहे अगर बेटियां ही नहीं होंगी तो हमारे घर मे बहुएं कहाँ से आएंगीं और उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बिशेष जोर दिया इसी क्रम में क्षेत्रीय बिधायक ने बोलते हुए कहा कि हमें अच्छी खेती के साथ साथ व्यापारिक कार्य भी बढ़ाना चाहिए जिससे हम अपनी आमदनी के स्रोत बढ़ा सकें वहीं एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने बोलते हुए कहा कि महिलाओं को भी घर से बाहर निकलकर सभी के साथ मिलकर काम करना होगा और हमें समाज मे राजनीतिक जागरूकता भी लानी चाहिये और हमें अपने बच्चों को भी संस्कार युक्त शिक्षा देते हुए लड़ाई झगड़ों से दूर रहना चाहिए अगर समाज में कोई विवाद हो जाता है तो हमें अपने समाज के बीच मे आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लेना चाहिए और हमें संगठित होकर रहना चाहिए तभी हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवराम कैथी ने अपने अध्यक्षी भाषण में बोलते हुए कहा कि हमें सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज मृत्यु भोज खर्चीली शादियां मोराइछट वच्चों के जन्म दिन आदि पर अधिक व्यय करने से बचना चाहिए क्योंकि यह व्यय फिजूल खर्ची में आता है इसी कड़ी में तमाम बक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे इस दौरान एम एल सी रमा आर पी निरंजन प्रो. बीरेंद्र सिंह विजय सिंह धनोरा शारदा मुखिया बब्बू मास्टर राम प्रकाश निरंजन पूर्व प्रधान पड़री सन्त कुमार आचार्य अशोक सदूपुरा जीतेन्द्र महेंद्र शिव प्रकाश कुसुम निरंजन बिटोली देवी मानवेन्द्र सदुपुरा सहित काफी संख्या में सजातीय बन्धु मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश निरंजन कुंअरपुरा ने किया।
What's Your Reaction?