पानी की निकासी न होने से फसल डूबकर हुई बर्बाद

कोंच (जालौन) अतिवृष्ट के कारण उथले हिस्से से निचले हिस्से की तरफ पानी आ रहा है और जल निकासी न होने के कारण पानी खेतों में भर रहा है जिससे बोई हुई फसले जल में डूब कर नष्ट हो रही हैं।
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़ गांव का है जहां के ग्रामीणों ने बताया कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण खेतों में बोई हुई धान की फसल जल मग्न हो गई और पानी की निकासी न होने के कारण पूरी फसल खराब हो रही है क्योंकि हमारे ग्राम से जो नाला निकला है वह झांसी जनपद से आता है लेकिन उसकी सफाई नहीं हुई जिसके कारण नाला ओवरफ्लो होकर पानी खेतों में फेंक रहा है जिसके कारण खेत जलमग्न हो गए वही पहाड़ गांव से भेपता संपर्क मार्ग जो अभी हाल में बना है उसमें दो छोटे-छोटे पीपा डाले गए हैं और इस 3 किलोमीटर लंबी दूरी का पानी इन पीपों से नहीं निकल पा रहा है और पानी की निकासी न होने के कारण पानी खेतों में भरा हुआ है ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह से दिन गुरुवार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए छोटे पीपा की जगह पर बड़े ढोल डलवा कर पानी का निकास कराते हुए फसल में हुए नुकसान का निरीक्षण करवा कर राहत दिलाए जाने की मांग की है इस दौरान नरेंद्र राजपूत विजय किशोर कृष्ण कुमार वीरेंद्र श्याम साहू कल सहित तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






