ग्रामीणो ने प्रधान एवं अधिकारियों के खिलाफ लगाया जाम
अमित गुप्ता
संवाददाता
कुठौंद/जालौन कुठौन्द विकास खंड के गाव कुरौली मे ग्रामीणो ने लगाया जाम ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण कुछ दिन पहले हुए 16 गौवंशो की मौत में केवल 2 गौवंशो का पोस्टमार्डमकिया गया एवं गौवंशो की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट कराना चाहते है । जबकी पशुचिकित्सक के अनुसार दोनो गौबंशो पोस्टमाडम अपने निगारानी मे कराया लेकिन गौबंश को उसी को लेकर आज गांव वालो ने जाम लगा कर जांच की मांग रखी ।गोवंशों की मौत पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
कुरौली गांव में गौशाला में तीन दिन पहले गोवंशों की मौत हो गई थी जिन्हें गांव में ही दफना दिया गया था ग्रामीणों का आरोप है कि गोवंशों का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिया गया जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने कुरौली गांव में रोड पर जाम लगा दिया कुछ देर जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख रामू द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामणो के साथ जाम मे पहुचे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुचे एक ओर सूबे के मुखिया योगी सरकार गाव की गोलशाल के चारा पानी के लिए अच्छी व्यवस्था के लिए लाखो करोड़ों रुपए खर्च कर रहे है दूसरी ओर ब्लाक के अधिकारी ग्राम प्रधान योगी मोदी की योजना को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं
What's Your Reaction?