उपजा कुठौंद की मासिक बैठक हुई संपन्न,जनहित कार्य को लेकर हुई चर्चा

ब्यूरो के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन। जनपद जालौन के विकास खण्ड कुठौंद में पत्रकार संगठन उपजा इकाई कुठौंद की बैठक सोमवार को मनोहर गार्डन में हुई। जिसमे संगठन के विषय पर चर्चा में पत्रकारों ने कहा कि आज आपने पत्रकार संगठन की तरुणाई गगनचुंबी होती जा रही है। जो अन्य संगठनों को सीख का पर्याय बन बतौर उदाहरण जुबां पर आ ही जाती है। जिस संगठन की छवि एकता, निष्ठा और सम्मान के साथ गतिमान हो कर कृत्यों से ज्योतिर्मय हो रही है। उपजा इकाई कुठौंद ने कार्यकारणी के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन की बैठक में कार्यकारणी के सदस्यों की सर्वसम्मति से कई अहम फैसले लिए हैं। जिसमे प्रत्येक माह मासिक बैठक का आयोजन लिखित प्रस्तावों सहित अन्य विषयों को लेकर किया जाना सुनिश्चित है। प्रत्येक बैठक में अध्यक्षता प्रेस परिषद के अध्यक्ष के द्वारा सुनिश्चित की जाती है। जिसमें आज की बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह ने की। इस बैठक में उपजा परिवार कुठौंद ने निर्णय लिया कि जनहित में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों सहित प्रत्येक जनता को जिससे लाभ मिल सके। उस पर अपनी लेखनी के माध्यम से न्याय दिलाने का हम सब प्रयास करें। थाना में आने वाले फरियादियों को कोई परेशानी ना हो और उनकी बात आलाधिकारियों तक पहुंच न्याय मिल सके। बैठक के दौरान उपजा कुठौंद अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, देवेंद्र सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, विनय दुवे, भगवान दुबे, नारायण तिवारी, आर पी वर्मा, बबलू सेंगर, ऋषि बाजपेई, अभिनय तथा विजयपाल आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






