गौशालाओ में अव्यवस्थाओ की शिकायत पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने किया निरीक्षण
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन कालपी मालूम हो कि गत एक वर्ष से अधिक समय पहले कदौरा कस्बा निवासी पवन कुमार ने कान्हा गौशाला के सँचालन में अनियमता की शिकायत की थी और अब इस मामले की जांच एनजीटी को सौपी गयी है लेकिन टीम ने जान के दायरे में सम्पूर्ण जनपद को ले लिया और न्यायमूर्ति एस पी एस राठौर की अगुआई वाली टीम कदौरा ब्लाक क्षेत्र के अलावा भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित गौशालाओ का निरीक्षण कर खामी पाये जाने पर जुर्माना भी लगा चुकी है। रविवार को भी टीम ने जनपद मे दस्तक दी है जिसमे उन्होने सबसे पहले कुठौन्द ब्लाक स्थित जहटौली ग्राम पंचायत की गौशाला का निरीक्षण किया था और इसके वाद टीम ने महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जीतामऊ की गौशाला की हकीकत देखी है हालाकि निरीक्षण के दौरान टीम को क्या सही और क्या गलत मिला इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी है पर चर्चा है कि टीम ने ग्राम पंचायत के साथ ब्लाक के जिम्मेदारो को भी व्यवस्थाओ को और अच्छा करने की हिदायत दी है। निरीक्षण के दौरान जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लाक एवं ग्राम पंचायत से सम्बन्धित कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?