सड़क किनारे डली गिट्टी पर चढ़कर अनियंत्रित होकर पलटी ईको कार

May 31, 2024 - 18:37
 0  100
सड़क किनारे डली गिट्टी पर चढ़कर अनियंत्रित होकर पलटी ईको कार

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन, हमीरपुर जोल्हूपुर स्टेट हाइवे पर हमीरपुर से ईगो कार सवारियां भरकर कदौरा आ रही थी जैसी ही कार सहादतपुर ( रोगी ) के पास पहुची तो सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे उसमें चीख पुकार मच गई गाँव के किनारे होने के कारण ग्रामीण दौड़े और तुंरन्त सभी घायलों को बाहर निकाला और पुलिस सहित एम्बुलेंस को फोन किया मौके पर पहुची एम्बुलेंस से सभी घायलों को सी एच सी में भर्ती करवाया गया जिसमें संतोष निवासी हमीरपुर साधना पत्नी संतोष निवासी हमीरपुर आशीष निवासी कदौरा तथा एक अज्ञात बृद्ध महिला जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष के करीब होगी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें सी एक सी मे भर्ती करवाया गया बृद्ध महिला की पहचान नही हो सकी क्योकि वह बुरी तरह से घायल थी तथा बेहोश थी जिसे डॉक्टर ने रेफर कर दिया तथा बांकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई वही थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि एक ईगो कार सड़क पर पलटी है जिसमे सवार चार लोग घायल हुए थे जिनको लेकर सी एच सी में भर्ती करवाया गया है जिसमे एक बृद्ध महिला थी जो कि बेहोश थी जिसकी पहचान नही हो सकी है और अधिक घायल होने के कारण उसे रेफर किया गया है जिसकी जानकारी की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow