बुढ़वा मंगल पर हनुमान मन्दिरो मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sep 26, 2023 - 17:10
 0  61
बुढ़वा मंगल पर हनुमान मन्दिरो मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कोंच(जालौन) बुढ़वा मंगल उत्सव हनुमान जी के वृद्ध रूप को समर्पित है यह उत्सव भाद्रपद माह के अंतिम मंगलवार को मनाया जाता है जिसके सम्बन्ध में हमारी सभ्यता एवं इतिहास बताता है कि जब महाभारत काल मे हजारों हांथियों के वल को धारण किये भीम को अपनी शक्ति पर अभिमान व घमंड हो गया था तब भीम के घमंड को तोड़ने के लिए रुद्रांश हनुमान ने एक बूढ़े बंदर का भेष धारण कर इसी दिन उनका घमंड चूर चूर किया था इसी कारण यह दिन बुढ़वा मंगल कहलाने लगा बुढ़वा मंगल पर दिन मंगलबार को राम भक्त हनुमान मन्दिरो में सुबह से ही काफी चहल पहल देखी गई महिलाएं बच्चे और बूढ़े पूजा पाठ करते दिखे नगर के भगत सिंह नगर स्थित प्राचीन सिद्ध गुदरिया हनुमान मंदिर पर सुन्दर सजावट के साथ अच्छी व्यवस्था की गई सुबह से ही मन्दिर पर भक्तो का आना शूरु हो गया मन्दिर परिसर मे साफ सफाई के साथ हनुमान मंदिर पर भक्तो द्वारा अखण्ड रामायण का पाठ सुन्दर कांड हनुमान चालीसा बजरंग बाण औऱ श्री राम स्तुति का दौर भक्तो के द्वारा होता रहा है भक्तो ने चोला और पूजा पाठ भी विधि विधान व पूरी आस्था के साथ की मन्दिर पर पुजारी मुकेश विदुआ ने सभी आये हुये भक्तो को प्रसाद बितरण किया वही नगर के समीप प्राचीन दोहर हनुमान मंदिर जिन्हें दोहर सरकार के नाम से भी जाना जाता है यहाँ इस मंदिर पर कमेटी की तरफ से बढ़िया सुन्दर सजावट के साथ बेहतरीन व्यवस्था की गई थी मन्दिर में सुबह से ही भक्तो द्वारा हनुमान जी महाराज को खुश करने के लिए भक्तगणों ने चोला प्रसाद चढ़ाकर उनके दर्शन कर आशी र्वाद लिया मन्दिर परिसर में किसी को कोई परे शानी न हो ऐसी व्यवस्था की गई भक्तो ने मंदिर पर पूजा पाठ के साथ साथ हनुमान चालीसा श्री रामस्तुति बजरंग बाण और सुंदर कांड के पाठ भी किये और रामभक्त हनुमान से संकट हरने का असीस लिया मन्दिर पर पुजारी द्वारा आये हुए लोगो को बड़े आराम से प्रसाद का बितरण किया वहीं उरई रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परभी भक्तो की खूब भीड़ रही यहां पर भी पूजा अर्चना करने आये भक्तों को प्रसाद बांटा गया और धनुताल स्थित विजय श्री लंकेश्वर हनुमान मंदिर पर भी लोगो ने दर्शन कर हनुमान जी से आशीर्वाद लिया लाजपत नगर स्थित नझाई बाले महावीर मन्दिर पर की धार्मिक आयोजन किये गए भक्तो द्वारा इस महावीर मन्दिर पर लोगो का आना जाना जारी रहा बुढ़वा मंगल पर नगर में देर रात तक मन्दिरो में महिलाओ ने भजन कीर्तन भी किये वही जय प्रकाश नगर बगला के हनुमान मंदिर पर भी मुहल्ले के लोगो की दर्शन करने की भीड़ लगी रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow