विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन)- विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोविड 19 सीख का एकीकरण प्रतिरक्षण के बाद प्रतिकूल घटना बुखार विकलांगता गलाघोंटू जैसी बीमारी को लेकर एक ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में डब्ल्यूएचओ द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें डब्लूएचओ की जालौन की एसएमओ अवनिता मिश्रा ने कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि नगर में खसरा रूबेला(एमआर) विकलांगता (एएफपी) गलाघोंटू काली खांसी(डीपीटी) जैसी बीमारी को लेकर 5 वर्ष से कम एक हजार बच्चों को चिन्हित करना है उनकी जांच कराएगी जाएगी तथा एमआर में बुखार के बाद शरीर पर दाने आना तथा जन्म के बाद अचानक से शरीर का कमजोर हो जाना ऐसे अगर बच्चे मिलते है उनकी जानकारी करे उनका नमूना लेकर जांच की जाएगी तथा उनका टीकाकरण भी किया जाएगा उन्होंने बताया कि नगर के मुहल्ला गोखले नगर व गांधी नगर में बच्चों के सैम्पिल भेजे गए थे जिनमें 9 बच्चे सस्पेक्टेड है लेकिन अभी भी जांच जारी है 15 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों को स्कूल वाइज टीकाकरण किया जाएगा इस दौरान सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ० अनिल शाक्य डॉ० राम करन गौर डॉ० उपेन्द्र निरजंन डॉ० राजीव शर्मा डॉ०मानवेन्द्र सिंह डॉ०सविता मंजुलता आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?