उपजिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

Sep 27, 2023 - 17:27
 0  103
उपजिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

कोंच(जालौन) उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड हेल्प डेस्क का दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की तैयारी का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइंस के अनुसार मिशन मोड में आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं सीएचसी आने वाले हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए जिससे शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके उन्होंने यह भी बताया कि बर्ष 2011आर्थिक सर्वेक्षण लिष्ट में जिन लोगों के नाम हैं या फिर लाल राशन कार्ड/अंत्योदय कार्ड धारक और पात्र गृहस्थी/सफेद कार्ड धारक जिसमें कमसे कम 6 या 6 से अधिक व्यक्तियों के नाम अंकित हो वह लोग सी एच सी अथवा कैम्पों में आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनबाकर सरकार के लक्ष्य में सहयोग करते हुए मुफ्त 5 लाख तक का इलाज पाएं वही उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिया की आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में सिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस दौरान उन्होंने सी एच सी प्रभारी से भी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow