मन्दिर हेतु रास्ता बनबाने के लिए भूमि दिलाये जाने की मांग की
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चमरसेना निवासी सन्तोष कुमार पुत्र मजबूत सिंह व प्रधान मीनू पटेल ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम में खाता संख्या 325 में बर्षों पुराना भोलेनाथ का मंदिर है जिसमें सभी ग्रामवासी पूजा अर्चना करते हैं लेकिन मन्दिर जाने के लिए कोई सरकारी रास्ता रिकार्ड में नहीं है और उक्त मन्दिर पर जाने से पहले तक विधायक निधि से रास्ते का निर्माण किया जा चुका है अब मात्र 20 फिट निर्माण नही हो पा रहा है उस 20 फिट रास्ता हेतु कुछ भूमि कृष्ण कुमार पुत्र परशुराम से दिलाये जाने हेतु आदेशित किया जाए जिसके बदले जो भुगतान हो या भूमि के बदले भूमि हम लोग देने के लिए तैयार हैं बांकी बचे हुए रास्ते के निर्माण हेतु मौके पर सामग्री पड़ी हुई है लेकिन उक्त व्यक्ति निर्माण कार्य मे व्यबधान पैदा कर रहा है सन्तोष कुमार ने एस डी एम से मन्दिर रास्ता निर्माण हेतु भूमि दिलाये जाने का आदेश पारित करने की मांग की है।
What's Your Reaction?