स्वाभिमान फाइनेंस प्रा.लि.के प्रवन्धक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

May 31, 2024 - 18:14
 0  34
स्वाभिमान फाइनेंस प्रा.लि.के प्रवन्धक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र मिजाजीलाल ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि स्वाभिमान फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कोंच के द्वारा ग्राम कौशलपुर का समूह बनाया गया जिसमें आनंद कुमार मिश्रा पुत्र विंदवासनी मिश्रा निवासी सारी पट्टी जिला मिर्जापुर पोष्ट मवईया जो कि प्रन्धक पद पर तैनात थे जिसमें 9 सदस्यों को जोड़ा गया था जिसमें मेरी।पत्नी श्रीमती रूबी पत्नी धीरेंद्र सिंह को सदस्य बनाया गया था और मुझसे उक्त प्रवन्धक ने अच्छा मेलजोल बना लिया था दिनांक 14 अप्रैल 2024 को समय करीब 09 बजे पर मुझे फोन करके बुलाया जब मै उनसे मिला तो उन्होंने कहा कि इमरजेंसी है मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है मै तुम्हारा रुपया समूह की किस्तों में एडजस्ट कर दूंगा 10 हजार रुपये दो मैने उसकी बात मानकर 5 हजार रुपया फोन पे कर दिया और 5 हजार नगद दे दिए रुपये देने के एक माह बाद क़िस्त भरने की बात की तो उन्होंने नहीं भरी मै ब्रांच गया तो पता चला कि वह यहां से गायब हैं और फोन किया तो फोन बंद है मेरे साथ उक्त प्रवन्धक ने ठगी व धोखाधड़ी की है धीरेंद्र सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow