कैलिया एस ओ अतुल राजपूत में चौकीदारों को बांटी टार्चे

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच (जालौन) आज जनपद जालौन अंतर्गत थाना कैलिया के थाना अध्यक्ष अतुल राजपूत ने क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक ली और उन्हें टार्चो का वितरित कर गांव में गश्त करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार आ रहा है और रमजान माह भी शुरू हो गया है चौकी दार अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाये उन्होंने गांवों में हो रहे अवैध गतिविधियों जुआ सट्टा, अवैध शराब आदि की जान कारी देने को कहा है। होली व ईद का त्यौहारो के दृस्टि गत विशेष सतर्कता बरतें को कहा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को भी चिन्हित कर जानकारी जल्द पुलिस को देने की अपील की गईं उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर चौकीदारों को टार्च वितिरण की गई है और उनको रात के समय गांव में गश्त करने के निर्देश दिए है।
What's Your Reaction?






