भोर मे रोशनी के साथ जुलूस-ए-चिरागां निकला
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। पैगम्बरे आज़म हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की विलादत (जन्मदिन) के पुर बहार मौके पर जहाँ पूरी दुनिया में लोग अपनी-अपनी मुहब्बतों अकीदत को पेश करते हैं, वहीं इसी मौके पर कालपी नगर में भोर सवेरे 4 बजे जुलूस-ए-चिरागां परम्परागत तरीके से निकाला गया।
गुरुवार की भोर सुबह 3 बजे भारी संख्या में मोमिन अपने नबी की यौमें पैदाइश को मनाने के लिए जुल्हैटी चौराहा स्थित बड़ी मस्जिद में एकत्रित हुए। यहीं से अपने-अपने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां तथा छोटे-छोटे झंडा लेकर चिराग जुलूस लेकर निकल पड़े। मिर्जामंडी, भट्टीपुर, बड़ा बाजार, दीवान औलिया, रामचबूतरा खानकाह शरीफ होकर जुलूस बड़ी मस्जिद के गेट पर पहुंचकर समापन किया गया। धर्मगुरु कारी शमशुद्दीम रहमानी, मौलाना नजमुल हुदा, हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा की मौजूदगी में इस्लामी परचम लहरा कर ईद मिलादुन्नबी पर्व का आगाज किया गया। बड़ी मस्जिद में फातिहा तथा सलाम पढ़ाकर लंगर का वितरण हुआ। इन्तिजाम करने वाले अब्दुल मुजीब अल्लामा की मुकम्मल तैयारी रही। जुलूस में दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के अध्यक्ष अल्हाज हाफिज इरशाद अशरफी, प्रिंसिपल मुफ्ती तारिक बरकाती, हाफिज वसीम, हाजी मुजीब अल्लामा की अगुवाई रही। सुरक्षा के दृष्टिकोण के प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ तथा उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला दलबल के साथ मौजूद रहें।
What's Your Reaction?