नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज कालपी में अनियमित स्थानांतरण का मामला आया प्रकाश में
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन मामला नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज कालपी का है जहां काफी दिनो से प्रबंध समिती तथा शिक्षिकाओ के बीच विवाद चल रहा है जिसका पेंच दायित्वों को लेकर फसा हुआ है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में स्पष्ट किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 की सुसंगत धाराओं के तहत 50% पदोन्नति कोटे के अंतर्गत आने वाला अर्थशास्त्र प्रवक्ता के पद पर वह पूरी तरीके से योग्य एवं अधिकृत थी। इसके बावजूद पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य अपर्णा शर्मा एवं पूर्व प्रबंध का वैकुंठठी देवी ने विद्यालय क्लर्क जितेंद्र राठौर के साथ मिलकर अवैध तरीके से ऑनलाइन स्थानांतरण हेतु स्थानांतरित शिक्षिका सीमा कुमारी को एनओसी उपलब्ध करा दी । जिसकी जानकारी मीनाक्षी मिश्रा को होने पर उन्होंने वर्तमान प्रबंधक को तत्काल इस विषय में प्रार्थना पत्र दिया जिसके क्रम में वर्तमान प्रबंधक ने उनका पूर्ण सहयोग करते हुए उनके पक्ष में जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक भी एनओसी देने वाले लोगों से साट/- गांठ करते हुए मामले को तीन सदस्य जांच समिति के नाम पर उलझा दिया है एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने वर्तमान प्रबंधक पर दबाव डालते हुए स्थानांतरित शिक्षिका सीमा कुमारी को विद्यालय में प्रवक्ता पद पर अवैध तरीके से ज्वाइन करवा दिया है।
पीड़ित मीनाक्षी मिश्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी न्यायिक बात कहने में सकुचा रहे हैं। जबकि उनके द्वारा गठित तीन सदस्य समिति के एक सदस्य से वार्तालाप के क्रम में जानकारी प्राप्त की है कि तीन सदस्य समिति की रिपोर्ट मीनाक्षी मिश्रा के पक्ष में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दी गई है उसके बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक रिपोर्ट को दबाए हुए हैं। उन्होने कहा कि जिसके कारण मीनाक्षी मिश्रा के अधिकारों का हनन हुआ है। इसके संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सभी बिदुओ से अवगत कराया है कि अवैध एनओसी देने वाले अपर्णा शर्मा एवं लिपिक जितेंद्र कुमार पर राठौर पर कार्रवाई करते हुए मीनाक्षी मिश्रा को न्याय दिलाने की मांग की है।
What's Your Reaction?