पुताई करते समय छत से गिरने से मजदूर की मौत

कालपी (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के उसरगांव में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की पुताई करते समय दूसरी मंजिल पर लगी रेलिंग की पुताई करते समय छज्जे से गिरकर युवक की मौत हो गई।
शहर के मुहल्ला नया रामनगर अजनारी रोड निवासी दिनेश 28 वर्ष अपने मामा के लड़के संदीप के साथ कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत छौंक में पुताई करने जाता था। बताया गया है कि शनिवार को दोनों पुताई कर रहे थे, और पूरे भवन की पुताई होने के बाद आखिरी काम चल रहा था। शाम करीब पांच बजे के लगभग दिनेश कुमार दूसरी मंजिल पर चढ़कर रेलिंग की पुताई के लिए छज्जे पर उतर रहा था। इसी दौरान उसका अचानक हाथ फिसल गया और वह सीधे नीचे आ गिरा। हादसा देखकर वहां अफरातफरी मच गई और संदीप व स्कूल लेखाकार रचना व वार्डेन रेवती कुमारी उसे गम्भीर हालत में उठाकर इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए। जहां पर कुछ देर उसका इलाज हुआ और उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के भाई उदयभान ने बताया कि वह उरई में ही संदीप के साथ रहता था अभी पत्नी मायके गई हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
What's Your Reaction?






