ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात चलाया गया जागरूकता अभियान
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) शासन के द्वारा नवंबर 2023 में चलाए जा रहे यातायात माह के दौरान मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस के रडार में नाबालिक किशोर के द्वारा ई-रिक्शा एवं वाहन चलाने वालों को राडार में लिया गया।
मालूम हो कि कालपी के सड़कों में ई रिक्शा, सीएनजी टैक्सी, आदि हल्के वाहनों का संचालन बहुत बढ़ गया है। कई स्थानों में टैक्सी तथा ई रिक्शा के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले सुर्खियों में बने हुए है। कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि यातायात माह के दौरान पुलिस के द्वारा ई-रिक्शा का संचालन पर जोर दिया जाएगा जिन-जिन स्थानों में नाबालिक किशोरों द्वारा ई रिक्शा या टैक्सी का संचालन करते हुए पाए जाएंगे तो उनका मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान किया जाएगा। एडिशन इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा। मंगलवार को यातायात पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से कालपी की सड़कों में घूम-घूम कर यातायात नियमों की जानकारियां दी। वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की नसीहत दी तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर गाड़ियां चलाने के लिए जागरूक किया।
फोटो- कालपी बाजार की सड़क में ई रिक्शा तथा ऑटो बेतरतीब खड़े हुए
What's Your Reaction?