जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

Oct 3, 2023 - 18:22
 0  19
जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

रायबरेली 3 अक्टूबर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर जिला चिकित्सालय पुरुष रायबरेली के प्रांगण में एक बृहद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह वह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर महेंद्र मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में आने वाले वृद्ध जनों की एनसीडी स्क्रीनिंग, नेत्र, मानसिक स्वास्थ्य,न्यूरो ऑर्थोपेडिक, दांत,नाक ,कान एवं गले के परीक्षण किया गया। शिविर में आने वाले मरीज एवं पारिवारिक जनों को मैजिक शो के माध्यम से मनोरंजक ढंग से जागरूक किया गया। उपरोक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह द्वारा वृद्ध जनों में वृद्धावस्था में होने वाले रोगों के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की गई , डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वृद्धि जनों की विशेष देखभाल की आवश्यकता है हमें भारतीय संस्कार परंपराओं का पालन करते हुए बच्चों के सामने ऐसा व्यवहार करना चाहिए जिससे उनके मन में अपने वृद्ध जनों के प्रति आदर और सम्मान की भावना बना सके तथा पाश्चात्य जीवन का अनुसरण करने से बचना चाहिए। शिविर में रोगियों का पंजीकरण व परीक्षण किया गया वह शिविर में आने वाले मरीजों को फल वितरित किया गया। मंच संचालन का कार्य जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी एस अस्थाना द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर महेंद्र मौर्य जनरल फिजिशियन डॉक्टर एम नारायण डॉक्टर रूम परवीन साइकोलॉजिस्ट काउंसलर डॉक्टर प्रांजल चौरसिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम राकेश प्रताप सिंह मानसिक रोग विभाग की टीम डॉ प्रदीप कुमार रिजवाना परवीन अमित संजय राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की टीम जिला कंसलटेंट पूनम यादव संदीप कुमार शर्मा एमसीडी कार्यक्रम से अचला श्रीवास्तव आलोक वाजपेई वी एन स्टाफ मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow