मनरेगा के कार्यों को रोकने के विवाद में प्रधान ने करवाया मुकदमा पंजीकृत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) मनरेगा के योजना के तहत गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों को लेकर हुए विवाद की घटना को लेकर ग्राम प्रधान के द्वारा पांच नामजद तथा 8-10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कदौरा विकासखंड के धमना ग्राम प्रधान शिवरामपाल ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि वर्ष 2020-23 में मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव के ही शिवमोहन के खेत में समतलीकरण तथा रामलाल प्रजापत के खेत में बांध का निर्माण, सीताराम के खेत में कैंजर नाला तथा जल रोकने का कार्य कराया गया था। इन सरकारी कामों की जांच करने के लिए 23-9-2023 को कदौरा ब्लाक के एडीओ आईएसबी तथा उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। तभी आरोपी रामश्याम, हरमोहन पुत्रगण विजय सिंह यादव, अंकुल पुत्र रूप सिंह, बबलू यादव पुत्र सुरेश कुमार, संतोष पुत्र माखन तथा 8-10 अज्ञात व्यक्तियों ने आकर भद्दी-भद्दी गालियां बकने लगे, जब उन्हें गालियां बकने से रोकने पर आरोपी मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने धारा 34, 323, 504, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?