अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने पांच लोगों पर की गैंगस्टर की कार्यवाही
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। संगठित गिरोह बनाकर चोरी तथा अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर समाज में भय का वातावरण पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कालपी कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन के सख्त कदम से अपराधियों में बेचैनी फैल गई है।
इस संबंध में कोतवाली कालपी के अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि थाना आटा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में संगठित ग्रोह बनाकर 5 लोग चोरी तथा अपराधी घटनाओं को अंजाम देते थे। इसको लेकर आटा थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपी आमिर मंसूरी पुत्र जब्बार मंसूरी निवासी मोहल्ला कागजीपुरा कस्बा कालपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमे की विवेचना कालपी कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी आमिर मंसूरी के खिलाफ साक्ष्य संकलन करके गैंगस्टर मामले की चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी है। इसके पहले गैंगस्टर एक्ट की मुकदमा अपराध संख्या 58/2023 के आरोपियों विक्रम निषाद पुत्र मैय्यादिन, ओम प्रकाश निषाद पुत्र रामशंकर, पवन निषाद पुत्र राम लखन निवासीगढ़ ग्राम अलमोड़ी डेरा थाना आटा, राजेश्वर पाल पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम पुनैहटा थाना आटा के खिलाफ पुलिस के द्वारा गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत चार्ज शीट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के द्वारा अपराध के बलबूते पर धन अर्जित करके जो भी संपदा विकसित की गई है। उसके खिलाफ भी कार्यवाही विधिक तरीके से अमल में लाई जाएगी।
फोटो - क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ
What's Your Reaction?