177 सरकारी उचित दर के विक्रेताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन के अनुरूप गुरुवार को एसडीएम के.के सिंह की अध्यक्षता में तहसील के 177 सरकारी उचित दर के विक्रेताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड गतिशीलता से बनाए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
तहसील सभागार कालपी में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी डॉ. मनोज कुमार उत्तम तथा पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन की मौजूदगी में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी के.के सिंह ने कहा के सभी कोटेदार अपने-अपने स्तर से 5-5 से अधिक उपभोक्ताओं के आयुष्मान कार्ड बनवाये। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने में जो भी जिम्मेदार लोग तथा कर्मचारी जुटे हुए हैं उनका पूरा सहयोग करें। शासन की प्राथमिकताओं में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य है इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीला हवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उचित दर की दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी व्यवस्था की गई है। बैठक में पूर्ति लिपिक सुरेंद्र कुमार तिवारी, नितिन शर्मा, कदौरा ब्लाक, महेवा ब्लाक तथा नगरीय क्षेत्र के कोटेदार मौजूद रहे।
फोटो- बैठक में दिशा निर्देश देते पूर्ति अधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी
What's Your Reaction?