पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशो के रैकेट को गिरफतार किया,भारी मात्रा मे चोरी का माल, नगदी तथा कार बरामद

Jun 15, 2023 - 19:01
 0  87
पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशो के रैकेट को गिरफतार किया,भारी मात्रा मे चोरी का माल, नगदी तथा कार बरामद

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कालपी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की श्रृंखला मे इलाकाई पुलिस को भारी सफलता हासिल हुई है

पुलिस ने घेराबंदी करके एक महिल समेत आधा दर्जन बदमाशों को चोरी के जेवरात तथा नकदी समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है 

स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हाल में घटना का अनावरण करते हुये क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी ने अवगत कराया कि 5 जून को मां बनखंडी देवी मंदिर आलमपुर कालपी में 2 महिलाओं के गले मैं पहने मंगलसूत्र को भीड़भाड़ के बीच चुरा लिए थे इस मामले में एक महिला को सीसीटीवी कैमरे की जद मे आ गई थीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार,सिंगदार सिंह की पुलिस टीम ने

कालपी नगर के बाईपास स्थित करबला गेट के पास आरोपी महिला

रामादेवी पत्नी राम प्रसाद निवासी ग्राम सिंही पुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया बदमाशो के पास से चोरी के मंगलसूत्र तथा नगदी बरामद की हे पुलिस के द्वारा महिला के साथ आरोपियों रामप्रसाद पुत्र गंगाराम, सुरेंद्र कुमार पुत्र कुंवर लाल, रामचंद्र पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम सिंही पुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर, आलोक सोनी पुत्र स्वर्गीय रामबाबू सैनी ग्राम नौरंगा, धर्मवीर यादव उर्फ पप्पू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम लखनपुर थाना घाटमपुर को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार बदमाशों से कालपी तथा माधौगढ़ मे चोरी की जेवरात, नगदी 60 हजार रुपए तथा एक बुलेरो कार को बरामद कर लिया

क्षेत्राधिकारी ने अवगत कराया कालपी पुलिस के द्वारा

 सर्वलाइंस टीम की भी मदद ली पुलिस की टीम ने इस घटना में महिला उसके पति तथा पुत्र को समेत आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया इस मामले में चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक आरोपी सुनार आलोक सोनी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने बदमाशों के पास से 60 हजार रुपये नगदी एक बोलेरो कार तथा चोरी के दो मंगलसूत्र को बरामद करने में सफलता हासिल की है क्षेत्राधिकारी के मुताबिक बदमाशों का अपराध करने का नजरिया अलग तरीके का था भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के गले में पहने जेवरात को झपट्टा मारकर चुराने की घटना को अंजाम देते थे इस काम में महिला बदमाश भी शामिल रहती है उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश बहुत ही शातिर किस्म के हैं जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए निशाना बनाते थे कालपी पुलिस ने बदमाशों को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान करके जेल भेज दिया है 3 दिनों के अंदर घटना का पर्दाफाश करके आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस की सराहना की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow