नगर पालिका परिषद कालपी की पहली बोर्ड बैठक सम्पन्न
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी गुरुवार को पदेन सदस्य क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में
नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के विकास की योजनाओं से संबंधित प्रस्तावों को पारित किया गया
गुरुवार की दोपहर तीन वजे नगर पालिका परिषद कालपी की बोर्ड बैठक पालिका के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के अवसर पर सभासदो, अधिशासी अधिकारी तथा सम्बंधित आधिकारियों की मौजूदगी रही। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि
नगर के चतुर्मुखी विकास को कराने के लिए हम सभी लोगों को मिलजुल कर सहयोग करने की जरूरत है उन्होंने बताया कि बोर्ड के सभी सदस्य अच्छे कार्य तथा विकास के लिए एकजुट होकर अपने दायित्वों का निर्वाह करें तथा जनता की आकांक्षाओं को भी पूरा करने की हम सबकी जिम्मेदारी है इसके लिए हम को सदैव तैयार रहना होगा मीटिंग का संचालन अकाउंटेंट हर भूषण चौहान के द्वारा किया गया बोर्ड बैठक में वार्षिक बजट, पालिका के मासिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा विकास कार्यों की योजनाओं से संम्बंधित प्रस्तावों को प्रस्तुत करके चर्चा आयोजित की गई। नगर के चतुर्मुखी विकास कराने के लिए पालिका की ओर से पूरी शिद्दत से काम करने पर जोर दिया गया। बोर्ड बैठक में कपिल शुक्ला, सुनील पटवा, बरकत अंसारी, अतुल सिंह चौहान, रेयाज उल हक, पप्पी यादव, शशि गुप्ता, खान बाबू, नंदिनी जाटव, भाग्यश्री,रईसा खातून, गीता पाल, पप्पू खान, अमरीश अग्रवाल, विनीता देवी, इकबाल अहमद ऐडवोकेट, राजू शेख, निजाम खान, लाला खान हैदरी पुरा आदि सभासदों ने विचार प्रकट किए क्षेत्रीय विधायक ने भी विकास कार्यों को कराने के लिए जोर दिया
फोटो- पालिका की बोर्ड मीटिंग में विधायक विनोद चतुर्वेदी, अध्यक्ष अरविंद यादव,ईओ
What's Your Reaction?