कान्हा गौशाला संचालकों के खिलाफ जांच टीम को मिले गड़बड़ी के सुबूत

Oct 8, 2023 - 18:01
 0  116
कान्हा गौशाला संचालकों के खिलाफ जांच टीम को मिले गड़बड़ी के सुबूत

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा /जालौन कान्हा गौशाला के संचालकों की मुसीबत और बढ़ सकती है जांच को आई एनजीटी टीम द्वारा कब्जे में लिए गये दस्तावेजों में कुछ और गड़बड़ी मिली है जिसमें कई अन्य भी लपेटे में आ सकते हैं।

मालूम हो की क्षेत्र के एक समाजसेवी की शिकायत पर शासन ने जनपद की गौशालाओं की जांच एनजीटी की टीम से करवाने का निर्णय लिया है जिसके चलते टीम जनपद में दो से अधिक बार दस्तक दे चुकी है। जिसमें टीम प्रभारी आनंद कुमार सिंह रिटायर आईएएस मैं कान्हा गौशाला कदौरा में भूसे में हुये खेल को पकड़ा था जिसमें तत्कालीन ईओ, लीपिक भरत प्रजापति सफाई कर्मचारी के साथ तत्कालीन अध्यक्ष भी लपेटे में है जिसमें भूसे का भुगतान सफाई कर्मी के खाते में किया गया है टीम के निर्देश पर प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में भी इसकी पुष्टि भी हो गई थी जिला प्रशासन ने लिपिक तथा सफाई कर्मी को निलंबित कर ईओ और अध्यक्ष की रिपोर्ट शासन को भेजी है लेकिन सूत्रों की माने तो मूसें के नाम पर खेल आगे बढ़ गया है क्योंकि जांच टीम अपने साथ गौशाला संबंधी दस्तावेज भी ले गयी ही थी जिसमें भूसे के भुगतान में गड़बड़ झाला आगे बढ़ जाने की पुष्टि हुई है और इस मामले में और अधिक कार्रवाई हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो नगर पंचायत के और जिम्मेदार भी मुश्किलों में फंस सकते हैं और शायद इसका आवाज भी पालिका के जिम्मेदार को भी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow