बिजली कटौती से गुस्साई महिलाओ ने परौसा विधुत उपकेंद्र में काटा हंगामा,डाला ताला

Jul 18, 2023 - 18:31
 0  55
बिजली कटौती से गुस्साई महिलाओ ने परौसा विधुत उपकेंद्र में काटा हंगामा,डाला ताला

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन कदौरा ब्लाक क्षेत्र की बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है आये दिन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 24 घंटे ही नही बल्कि हफ़्तों के हिसाब से गायब रहती है जिसमे जलापूर्ति के साथ साथ अन्य समस्या भी उत्पन्न हो रही है 

थाना क्षेत्र की महिलाएं गिरजा देवी,सुनीता,शुशीला,कृष्णा देवी,विनीता,रामा देवी,राधा,रेखा,श्याम सुंदरी,नीलम,अनिता,आदि दो दर्जन महिलाओ ने परौसा स्तिथ विधुत उपकेंद्र में हंगामा काट दिया और उपकेंद्र पर ताला डाल दिया मगर विधुत अधिकारी व कर्मचारी नदारत रहे

गुस्साये महिलाओ ने आरोप लगाते हुये कहा कि 15 से 20 दिन के विधुत सप्लाई नही आ रही और कर्मचारी फोन नही उठाते

उन्होंने आगे कहा कि ग्राम परौसा,हरचंद्रपुर, निस्वापुर,गौहना,बागी,उदनपुर,रोगी,फीडर जो कि परोसा उपकेंद्र विधुत परौसा के विधुत आपूर्ति के अंतर्गत आता है पिछले लगभग एक माह से विधुत की समस्या उत्पन्न ज्यादा उत्पन्न हो रही है पूरे ग्रामीण पाते के किसान बिजली कटोती से परेशान है 

जब इस समस्या जे ई विधुत परोसा से संपर्क किया जाता है तो वो फोन ही नही उठाते है न ही कर्मचारी कार्य करते है,जिससे पढ़ रही भीषण गर्मी से जीना दुसहार हो गया है बिल बराबर आ रहा है जिसका भुकतान हर माह ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है

महिलाओ द्वारा केंद्र में हो रहे प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीओ राजेश पटेल ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया

इस दौरान एस डी ओ राजेश पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि बीसीबी (इनकमिंग)मसीन खराब हो जाने के कारण क्षेत्र में विधुत आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हुई है,मशीने लगाने का कार्य किया जा रहा है कुछ घंटे के अंदर क्षेत्र की विधुत सप्लाई शुरू कर दी जायेगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow