सरकारी धान क्रय केंद्र में 7 दिन गुजर जाने के बाद एक दाने की भी खरीद नहीं हो सकी

Oct 8, 2023 - 18:06
 0  96
सरकारी धान क्रय केंद्र में 7 दिन गुजर जाने के बाद एक दाने की भी खरीद नहीं हो सकी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन किसानों से समर्थन मूल्य पर धान,बाजरा खरीद करने के लिए स्थापित करायें गये सरकारी क्रय केंद्र में 7 दिन गुजर जाने के बाद एक दाना की भी खरीद नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी की गल्ला मंडी के परिसर में खाध बिभाग की बइपणन शाखा के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान बाजरा खरीद करने के लिए एक अक्टूबर 2023 से क्रय केंद्र की स्थापना की गई है। केंद्र प्रभारी प्रभारी रिंटू साहू ने अवगत कराया की प्रतिदिन सुबह 9 बजे केंद्र खुल जाता है जो देर शाम तक खुला रहता है।सात दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी किसान अपनी फसल का ज्वार बाजरा धान को बेचने नही आया है। उन्होंने अवगत कराया की केंद्र में चलाई सफाई तथा किसानों की सुख सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है इसके पहले जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति उच्च अधिकारियों के साथ केंद्र का निरीक्षण कर चुके हैं प्रभारी मंत्री के द्वारा केंद्र से समर्थन मूल्य पर धान बाजरा खरीद करने के लिए जोर दिया था कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव रवि पटेल ने कहा कि किसानों की सुख सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा समर्थन मूल्य पर धान बाजरा बेचने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कराने के लिए किसान नजदीक के कैफे में जा सकते हैं। खरीद करने के साथ ही भुगतान की उचित व्यवस्था की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow