स्कूल की बाउंड्री बाल बनवाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

Oct 8, 2023 - 18:09
 0  101
स्कूल की बाउंड्री बाल बनवाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/ जालौन उच्च माध्यमिक विद्यालय तरीबुल्दा मे पिछले सात वर्षों से स्कूल की बाउंड्री वॉल तथा इंटरलाकिंग का काम अधूरा पड़ा है । स्कूल प्रशासन तथा सभासद ने जिसकी कई बार शिकायत विभाग से की है । लेकिन किसी ने भी उसे बनाने की सुध तक नही ली है। शिक्षा विभाग की ओर से हर बार असवासन के आलावा कुछ भी नहीं मिला। आज दिनांक 7 अक्टूबर को सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सभासद आशुतोष यादव ने अपने कुछ वार्डवाशियो के साथ तहसील प्रांगणमें जिधाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर स्कूल की बाउंड्री वॉल तथा इंटरलाकिंग बनवाने की मांग की है। सभासद ने जिलाधिकारी जालौन को बताया कि स्कूल में बाउंड्री वॉल न होने से अंदर जानवर घुस जाते हैं। गंदगी फैला देते हैं जिससे आए दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं।इंटरलाकिंग न होनेसे विद्यालय में जलभराव हो जाता है। जिससे स्कूली बच्चों को आने जानें मे बहुत परेशानी होती है । इसी को लेकर आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधि कारी के समक्ष बाउंड्री वॉल तथा इंट्रलाकिंग बनवाए जानें की मां ग को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने आश्वासन दियाकि जल्द ही आप लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगा और तत्काल शिक्षा विभाग को शिकायत पत्र सौंपते हुए निर्देश दियाकि जल्द से जल्द इसका निस्तारण कर उन्हे अवगत कराया जाएं । इस मौके पर उपस्थित लोगों में राणा आशुतोष यादव,सुनीत निषाद, जागे निषाद, फूल सिंह निषाद,रा जेश, पुषोत्तम, योगेश कुमार, जाहर सिंह, इरफान , बीरेंद्र निषाद, शिवम यादव, लालू निषाद, पिंटू सविता आदि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow